लॉस एंजिल्स/मुंबई , नवंबर 25 -- भारत की रिलायंस एनिमेशन, फुटबॉल के बड़े चेहरों में शुमार डिएगो माराडोना के जीवन पर एक एनिमेटेड सीरीज़ बनाने की तैयारी में है। स्टूडियो ने इस महान फुटबालर की असाधारण यात्रा पर आधारित एक एनिमेटेड सीरीज़ विकसित करने के लिए कॉपीराइट अधिकार हासिल कर लिये हैं।
मनाेरंजन संबधी घटनाओं और कार्यक्रमों की विश्लेषक साइट वैरायटी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि रिलायंस एंटरटेनमेंट की इकाई, रिलायंस एनिमेशन, माराडोना के बचपन से लेकर अंतरराष्ट्रीय ख्याति तक की उनकी यात्रा को दर्शाती एक धारावाहिक श्रृंख्ला का निर्माण करेगा। इसे स्ट्रीमिंग और टेलीविजन प्लेटफॉर्म्स के लिए बनाया जायेगा। इस काम के लिए क्रिएटिव टीम, वितरण और रिलीज़ कार्यक्रम के बारे में घोषणाएं बाद में की जायेंगी।
वैरायटी के अनुसार, यह समझौता अर्जेंटीना में माराडोना के अधिकार धारक सैटविका एसए के साथ साझेदारी में किया गया और इसमें ब्रिज मार्केटिंग ग्रुप इंक.ने सहयोग किया। इस आगामी सीरीज़ का उद्देश्य माराडोना के करियर के निर्णायक क्षणों, उनकी व्यक्तिगत चुनौतियों और उनके स्थायी सांस्कृतिक प्रभाव को चित्रित करना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित