नयी दिल्ली , अक्टूबर 02 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कोलंबिया में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर वह विदेश में जाकर भारत का अपमान करेंगे तो जनता उनको वोट नहीं देगी और पिछली बार जीती सीट भी उन्हें गंवानी पड़ जाएगी।

श्री रविशंकर ने कहा कि कोलंबिया के बोगोटा में लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र नहीं है और लोगों को बोलने की आज़ादी नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री गांधी सबसे ज़्यादा प्रधानमंत्री मोदी और देश के विकास को गाली देते हैं।

श्री प्रसाद ने कहा, ''अगर आप विदेश जाकर भारत का अपमान करेंगे, तो जनता आपको वोट नहीं देगी और आप वो सीटें नहीं जीत पाएंगे जो आपने इस बार जीती हैं।'' भाजपा नेता ने कहा कि श्री गांधी चीन की तारीफ़ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भारत एक बड़ी वैश्विक शक्ति नहीं बन सकता, लेकिन चीन दुनिया का नेतृत्व कर सकता है...आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और तीसरी बनने की राह पर है। उन्होंने कहा कि चीन के प्रति श्री गांधी का प्रेम जगज़ाहिर है, और आप भारत का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।"वहीं भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का भी इस मामले में बयान सामने आया है। श्री पूनावाला ने उन्हें लीडर ऑफ प्रोपेगेंडा (एलओपी) बताते हुए कहा कि श्री गांधी बार-बार विदेशी मंचों से भारत की संस्थाओं और सेना पर सवाल उठाकर देश का अपमान करते हैं। उन्होंने कहा कि श्री गांधी प्रधानमंत्री मोदी विरोध और भाजपा विरोध की राजनीति करते-करते अब विदेश की जमीन पर भी भारत को बदनाम करने लगे हैं।

श्री पूनावाला ने कहा कि श्री गांधी वही नेता हैं जिन्होंने सेना पर बयान देने पर अदालत से फटकार खाई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री गांधी चुनाव हारने के बाद चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं और अब लोकतंत्र पर हमले की बात कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित