समस्तीपुर , दिसंबर 24 -- केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विदेश यात्रा के दौरान खुले मंच से भारत की शिकायत करने की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह घोर आपत्तिजनक एवं निंदनीय है।
श्री राय ने बुधवार को समस्तीपुर जिला समाहरणालय मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि श्री गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव बिहार मे संपन्न हुए चुनाव मे हुई पराजय से भयभीत एवं हताश हो गए है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इन्हीं कारणों से राहुल - तेजस्वी दोनों विदेश यात्रा पर चले गए है।
श्री राय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारत विरोधी शक्तियों का साथ देने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी जब विदेशी धरती से मंत्र लेकर भारत लौटते है, तब देश विरोधी सुर मे बात करते हैं, जो चिंता का विषय है।
केन्द्रीय मंत्री श्री राय ने कहा कि एक तरफ भाजपा के युवा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितीन नबीन बिहार और देश मे रहकर संगठन की मजबूती के लिए काम कर रहे है, वहीं राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव विदेश दौरे पर आराम फरमा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित