औरंगाबाद , नवंबर 04 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने औरंगाबाद जिले के पकहा और कुटुम्बा मैदान में जनसभाओं को संबोधित करते हुये मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं को देश का मजदूर बना दिया है। उन्होंने कहा कि, जिस धरती पर कभी नालंदा जैसी विश्वविख्यात यूनिवर्सिटी थी, वहां के युवा आज रोजगार के लिये भटक रहे हैं और दूसरे राज्यों में मजदूरी करने को मजबूर हैं।
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नेताओं ने बिहार की जनता को झूठे वादों और सपनों में उलझाया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के किसी वादे पर अब विश्वास करना मुश्किल है। उन्होंने जनता को हर बार सपने दिखाए, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया।
उन्होंने वादा किया कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार में ऐसी विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटी स्थापित की जायेगी जहां चीन और जापान के छात्र भी पढ़ने आएंगे।
छठ पूजा के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, 'दिल्ली में नकली यमुना बनाकर बिहार की आस्था का मजाक उड़ाया गया और जब भेद खुल गया तो सारा ड्रामा बंद कर दिया गया। उन्होंने राज्य सरकार को मोदी- शाह के रिमोट कंट्रोल से चलने वाला प्रशासन बताया और आरोप लगाया कि भाजपा अब वोट चोरी की राजनीति में लगी है।
राहुल गांधी ने कहा कि संविधान ही देश की आत्मा है और यही दलितों, पिछड़ों व गरीबों के अधिकारों की रक्षा करता है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार जाति या धर्म नहीं, बल्कि रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देगी। हम मेड इन चाइना नहीं, बल्कि मेड इन बिहार का सपना साकार करेंगे।
युवाओं की बेरोजगारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नौकरियां देने की बजाय युवाओं को सस्ता डेटा और रील बनाने का नशा पकड़ा दिया है। सरकार चाहती है कि युवा सवाल न पूछें बस रील बनाते रहें। आज उद्योगपतियों की जेब भर रही है और युवाओं के हाथ खाली हैं।
सभा में उमड़ी भारी के बीच राहुल गांधी ने जनता से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
सभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और उम्मीदवार आनंद शंकर सिंह ने भी संबोधन किया। दोनों नेताओं ने राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में परिवर्तन और न्याय की राजनीति का आह्वान किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित