नयी दिल्ली , अक्टूबर 16 -- राहिल गंगजी और ध्रुव श्योरण की भारतीय जोड़ी ने दिल्ली गोल्फ क्लब (डीजीसी) में खेली जा रही 40 लाख अमेरिकी डॉलर की इनामी डीपी वर्ल्ड इंडिया चैंपियनशिप 2025 के पहले दिन गुरूवार को शानदार शुरुआत की।

आयरलैंड के पूर्व ओपन चैंपियन शेन लोरी ने आठ अंडर 64 का शानदार स्कोर बनाकर पहले दौर में बढ़त हासिल की और जापान के पूर्व इंडियन ओपन विजेता कीता नाकाजिमा 65 का स्कोर बनाकर दूसरे स्थान पर रहे। राहिल गंगजी (67) और ध्रुव श्योरण (68) के प्रयासों की बदौलत भारतीय ध्वज फहराया गया, जिन्होंने पहले दौर का अंत क्रमशः संयुक्त चौथे और संयुक्त सातवें स्थान पर किया।

युवराज संधू (69) संयुक्त 17वें स्थान पर दूसरे सर्वश्रेष्ठ भारतीय रहे। अनिर्बान लाहिड़ी और अभिनव लोहान 70 का स्कोर बनाकर संयुक्त 28वें स्थान पर रहे। शुभंकर शर्मा 74 के स्कोर के साथ संयुक्त 99वें स्थान पर रहे।

इंग्लैंड के टॉमी फ्लीटवुड और ल्यूक डोनाल्ड सहित टूर्नामेंट के सबसे बड़े नाम, साथ ही पूर्व ओपन चैंपियन अमेरिकी ब्रायन हरमन, 68 के स्कोर के साथ संयुक्त सातवें स्थान पर रहे। टूर्नामेंट से पहले के पसंदीदा, विश्व नंबर 2 और मौजूदा मास्टर्स चैंपियन उत्तरी आयरलैंड के रोरी मैक्लरॉय पहले दिन 69 के स्कोर के साथ संयुक्त 17वें स्थान पर रहे।

अनुभवी राहिल गंगजी ने पांच अंडर 67 के स्कोर के साथ भारतीयों की अगुवाई की, जिसमें चार बर्डी, दो बोगी और 18वें होल पर एक क्लोजिंग होल ईगल शामिल था, जहां उन्होंने ग्रीन के पिछले किनारे से 55 फुट का शॉट लगाया। जापान गोल्फ टूर और एशियन टूर के विजेता 47 वर्षीय गंगजी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय अपने दृष्टिकोण में बदलाव को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित