तेहरान , दिसंबर 23 -- ईरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बगाई ने कहा है कि ईरान का मिसाइल कार्यक्रम देश की संप्रभुता की रक्षा के लिएचलाया जा रहा है, जिस पर समझौता नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने ये टिप्पणियां एक साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल के जवाब में की कि क्या ईरान के खिलाफ संभावित नयी इजरायली सैन्य कार्रवाई पर हाल में इजरायली और अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों का उद्देश्य तेहरान पर उसके मिसाइल कार्यक्रम पर बातचीत के लिए दबाव डालना था।

अज्ञात सूत्रों का हवाला देते हुए, एनबीसी न्यूज ने शनिवार को कहा था कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आगामी बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को यह समझाने की कोशिश करेंगे कि ईरान द्वारा अपने बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम का विस्तार एक ऐसा खतरा है, जिसके लिए त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता हो सकती है।

श्री बगाई ने इस बात पर बल दिया कि ईरान की रक्षा क्षमतायें संभावित हमलावरों को रोकने के लिए है और किसी भी बातचीत या सौदेबाजी के अधीन नहीं है।

उन्होंने कहा कि ईरान के मिसाइल कार्यक्रम पर हालिया मीडिया का ध्यान इजरायल द्वारा ईरान के खिलाफ छेड़े गये हाइब्रिड युद्ध का हिस्सा है, जिसमें अमेरिका और शत्रुतापूर्ण मीडिया आउटलेट की सहायता ली जा रही है।

उल्लेखनीय है कि 13 जून को, इज़रायल ने ईरान में परमाणु और सैन्य स्थलों सहित कई स्थानों पर अचानक बड़ा हवाई हमला किया जिनमें वरिष्ठ कमांडर, परमाणु वैज्ञानिक और नागरिक मारे गये। बाइस जून को, अमेरिकी सेना ने नतान्ज़, फ़ोर्डो और इस्फ़हान में ईरान की परमाणु सुविधाओं पर बमबारी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित