नयी दिल्ली , अक्टूबर 11 -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास के तत्वावधान में 'रणनीतिक नेतृत्व एवं लोक नीति' में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (कार्यकारी एमबीए) करने वाले अधिकारियों को शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय में एक दीक्षांत समारोह में डिग्री प्रदान की गयी।

रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने 64 वें एनडीसी पाठ्यक्रम (2024 बैच) के योग्य अधिकारियों को कार्यकारी एमबीए की डिग्री प्रदान की।

इस अवसर पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास के डीन और अकादमिक पाठ्यक्रम के प्रोफेसर पी. हरिदास तथा संस्थान के प्रबंधन अध्ययन विभाग की टीम के सदस्य भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित