जगदलपुर , नवंबर 24 -- छत्तीसगढ के बस्तर जिले की प्रतिभाशाली आदिवासी प्रतिभागी सुभद्रा कश्यप ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करते हुए चौथे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय स्पोर्ट्स मीट में शानदार उपलब्धि हासिल की है। लोहण्डीगुड़ा के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गढ़िया में कक्षा आठवीं की छात्रा सुभद्रा ने ओडिशा के सुंदरगढ़ में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में शतरंज स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
सोमवार को जिला पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के एकलव्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जहां सुभद्रा ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल, गहरी एकाग्रता और निर्णायक चालों के दम पर प्रतिस्पर्धियों को मात देते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। स्वर्ण पदक के साथ सुभद्रा ने यह भी साबित कर दिया कि बस्तर जैसे दूरस्थ और संसाधन सीमित क्षेत्र की प्रतिभाएँ भी अवसर मिलने पर राष्ट्रीय मंच पर चमक सकती हैं।
विद्यालय की संस्था प्रमुख ऊषा शुक्ला ने सुभद्रा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हर्ष और गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि इस बालिका ने न केवल विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे बस्तर संभाग की प्रतिभाओं को प्रेरित करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सुभद्रा की मेहनत और लगन उन सभी छात्रों के लिए उदाहरण है जो कठिन परिस्थितियों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं।
सुभद्रा की यह उपलब्धि बस्तर के ग्रामीण और आदिवासी बहुल क्षेत्रों के बच्चों के लिए नई उम्मीद का संदेश लेकर आई है। एक छोटे से क्षेत्र की छात्रा का राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतना यह दर्शाता है कि उचित मार्गदर्शन, प्रोत्साहन और अवसर मिलने पर ये बच्चे किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित