देहरादून , अक्टूबर 31 -- प्रथम गृह मंत्री एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती को उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के अवसर पर मनाया गया तथा इस अवसर पर शुक्रवार को जगह-जगह दौड़ का भी आयोजन किया गया।

उत्तराखंड पुलिस ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ की अगुवाई में राज्य के सभी जनपद मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित किए। पुलिस कार्मिकों ने उत्तराखण्ड महोदय ने राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं देश की सुरक्षा के प्रति समर्पण की शपथ ली। अनेक स्थानों पर उन्होंने पदयात्रा और दौड़ भी लगाई।

देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में खुद डीजीपी सेठ उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस केवल एक आयोजन नहीं बल्कि हमारे राष्ट्रीय चरित्र और सामूहिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और संगठन क्षमता के बल पर देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। उनके जीवन से हमें कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और एकजुटता की प्रेरणा मिलती है।

इस अवसर पर उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों से आह्वान किया कि वे प्रदेश की शांति, सुरक्षा और जनता की सेवा के प्रति समर्पण की भावना के साथ कार्य करें तथा अपने आचरण और सेवा से "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" के सपने को साकार करने में योगदान दें।

जनपद पौड़ी गढ़वाल में राष्ट्रीय एकता दिवस पर जनरल विपिन सिंह रावत पार्क से पुलिस लाईन पौड़ी तक 'एकता की दौड़ (रन फॉर यूनिटी)' का आयोजन किया गया। दौड़ प्रारंभ होने से पूर्व सभी प्रतिभागियों द्वारा राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ ली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार एवं अन्य गणमान्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना कर किया गया। दौड़ में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, पुलिस जवानों, एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स तथा स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर उत्साहपूर्वक भाग लिया।

जनपद रुद्रप्रयाग में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त समन्वय से संपन्न हुआ। रैली का शुभारंभ प्रातः 08:30 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि से विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल एवं विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी द्वारा फ्लैग ऑफ कर किया गया। रैली मुख्य बाजार होते हुए विजयनगर तक पहुंची तथा वहीं से पुनः लौटकर स्टेडियम परिसर में समापन हुआ। इस दौरान जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, युवा, खिलाड़ी, शिक्षकगण, अधिकारी-कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

टिहरी गढ़वाल जनपद में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा भव्य एवं उत्साहपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में रन फॉर यूनिटी आयोजित की गई। जो डाइजर से प्रारंभ होकर लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तय करते हुए साईं चौक पर संपन्न हुई। दौड़ में जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, प्रशासनिक अधिकारी, विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ तथा आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। दौड़ के दौरान "एक भारत श्रेष्ठ भारत", "देश की एकता हमारी शक्ति है" जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। प्रतिभागियों ने सरदार पटेल जी के आदर्शों और एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के पश्चात जनपद पुलिस लाइन सहित सभी थाना-चौकियों, कार्यालयों एवं इकाइयों में राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई, जिसमें सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित