अहमदाबाद , नवंबर 29 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को यहां आयोजित गुजरात वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (जीसीसीआई) के वार्षिक स्नेहमिलन अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व तथा गृह मंत्री अमित शाह के प्रयासों से अहमदाबाद को राष्ट्रमंडल खेल -2030 की मेजबानी मिली है, जो अहमदाबाद में विकास के नए बेंचमार्क सेट करेगी।

श्री पटेल ने कहा कि इससे वर्ष 2036 में गुजरात में ओलंपिक खेलों के आयोजन के द्वार भी खुले हैं। प्रधानमंत्री की कार्यशक्ति के फल गुजरात को सदा-सर्वदा मिलते रहे हैं। तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने हर क्षेत्र की क्षमता पहचान कर राज्य में व्यापार-उद्योग के लिए अनुकूल वातावरण, आवश्यक अवसंरचना सहित ढाँचागत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की थी, जिसके परिणामस्वरूप गुजरात आज देश का विकास का इंजन बना है।

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2035 में गुजरातएट75 की चर्चा करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री के दिखाए मार्ग पर चलकर विकसित भारतएट2047 के सपने में गुजरात नए चिह्न अंकित करेगा। राज्य की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने राज्य में हर क्षेत्र के विकास की नींव डाली थी, जिसके कारण आज गुजरात में चिप से लेकर शिप तक का उत्पादन हो रहा है। सबको साथ रखकर राज्य को विकास के मार्ग पर अग्रसर रखने के लिए प्रधानमंत्री के 'वोकल फॉर लोकल' तथा 'लोकल फॉर ग्लोबल' मंत्र का अनुकरण राज्य में वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन का प्रारंभ किया गया है।

उन्होंने विकसित भारत के निर्माण में जीसीसीआई सहित व्यापार- उद्योगों के योगदान को महत्वपूर्ण बताया और विकसित भारत के निर्माण के लिए राष्ट्र को सुदृढ़ बनाने में सभी से स्वदेशी का मंत्र अपना कर अपना योगदान देने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर जीसीसीआई द्वारा वर्ष 2026 में आयोजित होने वाले जीसीसीआई एन्युअल ट्रेड एक्सपो के द्वितीय संस्करण गेट (जीएटीई)-2026 के लोगो का अनावरण तथा पू. ज्ञानवत्सल स्वामी लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित