नयी दिल्ली , अक्टूबर 03 -- चार देशों के नये राजदूतों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में अपने परिचय-पत्र पेश किये।
इनमें भारत के लिए मॉरिटानिया, लक्जमबर्ग, कनाडा और स्लोवेनिया के नव नियुक्त राजदूत हैं।
समारोह में मॉरिटानिया के राजदूत अहमदौ सिदी मोहम्मद, लक्ज़मबर्ग के राजदूत क्रिश्चियन बीवर, कनाडा के उच्चायुक्त क्रिस्टोफर कूटर और स्लोवेनिया के राजदूत टोमाज़ मेनसिन ने राष्ट्रपित श्रीमति मुर्मु को अपने परिचय पत्र पेश किये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित