लखनऊ , नवंबर 26 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 28 नवंबर को सुल्तानपुर रोड स्थित गुलजार उपवन राजयोग ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की वार्षिक थीम ''विश्व एकता एवं विश्वास के लिए ध्यान'' का राज्य स्तरीय शुभारंभ करेंगी।

उनके साथ कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अतिथि के रूप में सहभागी होंगे। राष्ट्रपति दोपहर 12 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगी तथा उसके बाद मेडिटेशन रूम में ध्यान साधना भी करेंगी।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।

ब्रह्माकुमारीज़ के अतिरिक्त महासचिव राजयोगी बीके डॉ. मृत्युंजय भाई ने बताया कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में विश्व एकता और विश्वास अत्यंत आवश्यक हैं। इसी उद्देश्य से इस वर्ष की थीम निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि संस्थान के विश्वभर के 140 देशों में स्थित 8000 से अधिक सेवाकेंद्रों पर इस थीम पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश का राज्य स्तरीय शुभारंभ राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा।

गुलजार उपवन राजयोग ट्रेनिंग सेंटर की निदेशिका बीके राधा दीदी और बीके मंजू दीदी ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए सभी तैयारियां प्रशासनिक प्रोटोकॉल के अनुसार तेजी से की जा रही हैं। वरिष्ठ राजयोग शिक्षक बीके नथमल भाई ने भी कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।

निदेशिका बीके राधा ने बताया कि तीन एकड़ में बने इस सेंटर में पहले फेज में दिव्य संस्कृति भवन का निर्माण पूरा हुआ है, जिसमें 500 लोगों की क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस हॉल, दो 200-200 क्षमता वाले सेमिनार हॉल, मेडिटेशन रूम और 200 से अधिक लोगों के आवास की व्यवस्था है। साथ ही 5000 से अधिक लोगों के भोजन के लिए बड़ा भंडारा भी स्थापित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित