नयी दिल्ली , जनवरी 28 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने महाराष्ट्र में विमान दुर्घटना में उप मुख्यमंत्री अजित पवार और चार अन्य लोगों के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए दिवंगतों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं जतायी हैं।
श्रीमती मुर्मु ने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री पवार का असामयिक निधन एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी एक संदेश में श्री पवार के विशेष रूप से महाराष्ट्र के विकास और सहकारी क्षेत्र में विशिष्ट योगदान को याद किया। श्रीमती मुर्मु ने कहा कि राज्य की प्रगति के लिए किये गये उनके कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा।
उन्होंने लिखा, " उन्हें महाराष्ट्र के विकास में, विशेषकर सहकारी क्षेत्र में, विशेष योगदान के लिए सदैव याद रखा जाएगा। मैं उनके परिवार, समर्थकों एवं प्रशंसकों के प्रति गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं। ईश्वर इस दुर्घटना में मारे गये अन्य सभी लोगों के परिवारों को भी इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। "गौरतलब है कि महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार को एक विमान दुर्घटना में श्री पवार का निधन हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित