लखनऊ , नवम्बर 27 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शुक्रवार को दोपहर 12 बजे ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की इस वर्ष की थीम 'विश्व एकता और विश्वास के लिए ध्यान (योग)' के राज्य स्तरीय शुभारंभ का उद्घाटन करेंगी। यह आयोजन सुल्तानपुर रोड स्थित गुलजार उपवन राजयोग ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किया जा रहा है, जहां समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
गुरुवार को कलेक्टर विशाख जी और पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। पूरे परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। हर प्रवेश द्वार पर सुरक्षा जांच की व्यवस्था की गई है। बम स्क्वाड की विशेष टीम ने स्निफर डॉग के साथ परिसर के चप्पे-चप्पे की जांच की।
कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों की बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी निभाएं। कार्यक्रम में शामिल सभी व्यक्तियों के लिए पास अनिवार्य होगा और आधार आधारित रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) बबलू कुमार, डीसीपी निपुण अग्रवाल, डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित, तथा एडीसीपी रल्लापल्ली बसंत कुमार भी मौजूद रहे।
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के अतिरिक्त महासचिव राजयोगी बीके डॉ. मृत्युंजय भाई ने बताया कि कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु परिसर में पौधारोपण करेंगी तथा संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों से सौजन्य भेंट भी करेंगी। इसके बाद वह मेडिटेशन रूम में परमात्मा शिव बाबा का ध्यान करेंगी। शहर के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि भी समारोह में उपस्थित रहेंगे।
गुलजार उपवन राजयोग ट्रेनिंग सेंटर की निदेशिका बीके राधा दीदी ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर संस्थान में उत्साह का माहौल है। थीम लॉन्चिंग के साथ ही प्रदेशभर में ब्रह्माकुमारीज़ के कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएंगे। सेंटर में विभिन्न वर्गों के लिए मेडिटेशन रिट्रीट भी आयोजित की जाएंगी। लोगों में मेडिटेशन सीखने का उत्साह इतना है कि वे स्वयं अपने संगठन, कंपनियों, उद्योगों और क्लबों के कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए आगे आ रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित