कोरबा, सितंबर 28 -- छत्तीसगढ़ कोरबा जिले में एक राशन दुकान में उस समय हड़कंप मच गया जब दुकान की प्लास्टिक बास्केट में करीब पांच फीट लंबा कोबरा सांप (नाग) फंसा हुआ मिला। सांप के फुफकारने की आवाज सुनकर दुकानदार घबरा गया और तुरंत दुकान से बाहर भाग खड़ा हुआ।

दुकानदार ने साहस जुटाकर बास्केट को बाहर निकाला और फिर सूचना नोवा नेचर संस्था को दी। संस्था के सचिव मोइज अहमद और सदस्य बबलू मारवा मौके पर पहुंचे तथा धारदार औजार से प्लास्टिक बास्केट को सावधानीपूर्वक काटकर नाग को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद कोबरा को जंगल में उसके प्राकृतिक रहवास में छोड़ दिया गया।

नोवा नेचर संस्था के जितेंद्र सारथी ने बताया कि जिलेभर से प्रतिदिन 30 से अधिक कॉल सांपों के रेस्क्यू के लिए आते हैं। इनमें कोबरा, करैत, अजगर, अहिराज, धमना और अन्य प्रजातियों के सांप शामिल होते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि जहरीले सांप दिखने पर घबराएं नहीं, बल्कि उनसे दूरी बनाए रखें और तत्काल स्नेक कैचर टीम को सूचना दें।

दुकान संचालक नीतीश साहू ने बताया कि जब वह ग्राहक को सामान देने दुकान के भीतर गया तभी सांप की फुफकार सुनाई दी। डर के मारे वह दुकान से बाहर भाग आया और बाद में स्नेक कैचर टीम को सूचना दी। नाग को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद उसने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित