रायसेन , अक्टूबर 5 -- मध्यप्रदेश में रायसेन शहर के वार्ड 14 स्थित राहुल नगर में आज रविवार करीब ढाई से साढ़े तीन महीने का भ्रूण नाली में मिला। वार्डवासियों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
जिसके बाद पुलिस की 112 सेवा ने भ्रूण को नाली से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. यशपाल बालियान और ड्यूटी डॉक्टर वैभव सिंघाई ने बताया कि जांच में पता चला कि यह भ्रूण पूरी तरह विकसित नहीं हुआ था और यह एक पुलिंग भ्रूण है। वही जांच के बाद इसे जिला अस्पताल की मॉर्चरी फ्रीजर में सुरक्षित रख लिया गया है।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है, ताकि भ्रूण को नाली में फेंकने वाले व्यक्ति का पता लगाया जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित