रायसेन , अक्टूबर 23 -- मध्यप्रदेश में रायसेन जिले के पठारी में बुधवार को एक युवक को गोली मार दी गई, जिसकी भोपाल में इलाज के दौरान रात को मौत हो गई। मृतक की पहचान 34 वर्षीय नेपाल धाकड़ के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 4 बजे ग्राम पठारी के एक घर में नेपाल धाकड़ मौजूद था। इसी दौरान आरोपी नीलेश ठाकुर वहां पहुंचा और दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर नीलेश ठाकुर ने देसी कट्टे से नेपाल धाकड़ पर गोली चला दी। गंभीर रूप से घायल नेपाल धाकड़ को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया। भोपाल में इलाज के दौरान बुधवार रात उसकी मौत हो गई।
थाना कोतवाली प्रभारी नरेंद्र गोयल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी नीलेश ठाकुर को उसके निवास बरेली से गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित