रायसेन , नवंबर 26 -- मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के गौहरगंज में दुष्कर्म मामले में सकल हिंदू समाज द्वारा आज आक्रोश और विरोधस्वरूप धरना प्रदर्शन के बीच हालत तनाव पूर्ण हो गए।
आरोप है कि धरना-प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने पत्थरबाजी की, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आँसू गैसे के गोले छोड़े। धरने में बड़ी संख्या में महिलायें भी शामिल रहीं।
यहां विभिन्न सामाजिक संगठन और सामान्यजन छह साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी सलमान की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच आज भी विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है।
आरोपी सलमान की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण कल देर रात पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय को हटाकर पुलिस अधिकारी आशुतोष गुप्ता को नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए दो दर्जन पुलिस टीम काम कर रही हैं।
गौहरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पांजरा में 6 वर्षीय मासूम के साथ शुक्रवार को दुष्कर्म का मामला सामने आया था। वारदात के बाद से आरोपी सलमान फरार है। ऐसे में समाज के विभिन्न संगठन इस मामले को लेकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दो दिन पहले राजमार्ग को बाधित करने के साथ ही लगातार स्थानीय स्तर पर प्रदर्शन जारी हैं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कल इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी और थाना प्रभारी को हटाने के निर्देश दिए थे। आरोपी पर इनाम भी बढ़ाया गया है, लेकिन गिरफ्तारी न होने से प्रदर्शन और उग्र होते जा रहे हैं।
इसी बीच बच्ची गंभीर स्थिति में भोपाल के एम्स में भर्ती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित