रायसेन , नवम्बर 24 -- मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में दो दिन पहले छह साल की एक मासूम से दुष्कर्म के मामले में अब तक आरोपी के फरार होने के बीच आज रायसेन बंद रखा गया।
दूसरी तरफ खंडचिकित्सा अधिकारी डॉ अमृता जीवने को भी लापरवाही के आरोप में हटा दिया गया है। उन पर दुष्कर्म पीड़िता बच्ची के इलाज में लापरवाही का आरोप है। वहीं आरोपी सलमान पर इनाम की राशि बढाकर 20 हजार रुपए कर दी गई है।
सीएमएचओ डॉ एचएन माढरे द्वारा डॉ अमृता जीवने मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र औबेदुल्लागंज की ड्यूटी आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खरबई (सांची) में लगाई गई है। साथ ही डॉ अमृता जीवने को अपनी उपस्थिति की सूचना मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी सांची को देने के आदेश भी दिए गए हैं।
दो दिन पहले गौहरगंज थाना क्षेत्र में छह साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। आरोपी सलमान बच्ची को टॉफी खिलाने के बहाने ले गया और वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में हिंदूवादी संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में कल राजमार्ग पर भी चक्काजाम किया गया।
दुष्कर्म की शिकार बच्ची का राजधानी भोपाल स्थित एम्स में उपचार चल रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित