रायसेन , नवंबर 25 -- मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में छह साल की मासूम से दुष्कर्म मामले में स्थानीय लोगों ने आज आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गैरतगंज में प्रदर्शन किया और आरोपी का पुतला दहन किया गया।
गैरतगंज के बाजार सुबह से पूरी तरह बंद रहे। नगर के ब्लाक ग्राउंड में सामूहिक एकत्रीकरण से प्रदर्शन शुरू हुआ, जिसमें हिन्दू मुस्लिम सर्वसमुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। रैली की शक्ल में लोगों के हुजूम ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में बालिकाओं ने भी हिस्सा लिया।
इसी बीच पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डेय ने बताया कि पुलिस 300 जवानों के साथ आरोपी की सर्चिंग में लगी है।
आक्रोशित जिला कांग्रेस कमेटी ने राजपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम मनीष शर्मा को सौंपा। कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ रहे जघन्य अपराधों पर चिता व्यक्त करते हुए मौजूदा सरकार को फेल बताया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित