रायसेन , नवंबर 26 -- मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के गौहरगंज के ग्राम पांजरा में छह साल की मासूम बच्ची से हुए दुष्कर्म के बाद फरार आरोपी सलमान का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वह घटना के बाद गांव की दुकान से बेखौफ होकर सिगरेट लेता नजर आ रहा है।

पुलिस इस सीसीटीवी का परीक्षण कर रही है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो घटना के बाद का है, जिसमें वह स्वेटर पहने हुए है। फुटेज में दिख रहा है कि जब गांव वालों ने उसे देखा और उसे देख कर चिल्लाये तो वह जंगल की तरफ भाग निकला।

दूसरी तरफ एक फोटो भी सामने आया है, जिसमें वह बैंगनी रंग की शर्ट पहने नजर आ रहा है।

दुष्कर्म का आरोपी सलमान घटना के लगभग छह दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश कुमार स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं। आरोपी को पकड़ने के लिए 20 टीमें बनाई गई हैं, जिनमें अधिकारी और पुलिस के जवान सहित 300 पुलिसकर्मी शामिल हैं। कल इस मामले को लेकर दिन भर प्रदर्शन चला, जिसके बाद से गौहरगंज में भारी पुलिसबल तैनात किया हुआ है।

बच्ची के साथ शुक्रवार को दुष्कर्म का मामला सामने आया था। इसके बाद से आरोपी फरार है और बच्ची गंभीर स्थिति में भोपाल के एम्स में भर्ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित