रायसेन , नवंबर 27 -- मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता आज दुष्कर्म पीड़िता बच्ची के गांव पहुंचे और उसके परिजन से मुलाकात की।

श्री गुप्ता दोपहर को घटनास्थल गांव पांजरा पहुंचे। वे बच्ची के घर जाकर परिजन से मिले और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ़्तारी के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने उस स्थल का भी मुआयना किया, जहां से आरोपी सीसीटीवी में नजर आ रहा है और जहां से वो फरार हुआ।

इसी बीच आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गौहरगंज के आसपास, तिलेन्डी, अमरथोन, चिकलोद, मुरारी, अम्बाई के इलाकों में सघन सर्चिंग कर रही है। पुलिस अधीक्षक की अगुआई में 100 पुलिसकर्मियों ने फॉर्महाउस, खेत के टपरों, पोल्ट्री फार्म, तालाब के आसपास के इलाकों में पूछताछ और सर्चिंग की गई। इन स्थानों पर संदिग्ध के देखे जाने की सूचना मिली थी।

इसके अलावा गौहरगंज के घरों व रास्ते के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग भी देखी गई। पुलिस की दो टीमें भोपाल व सीहोर जिले के शाहगंज में भी छानबीन कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित