रायसेन , दिसंबर 19 -- मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में सोशल मीडिया के दौर में इंस्टाग्राम से शुरु हुई एक कहानी के वरमाला तक पहुंचने का मामला सामने आया है।

जिले के बरजोरपुर निवासी जसवंत मीणा और इटारसी की सरिता धुर्वे की प्रेम कहानी इसका ताजा उदाहरण बनी है। बताया जा रहा है कि करीब दो महीने पहले इंस्टाग्राम पर एक फोटो को लाइक करने से शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। बातचीत बढ़ी तो दोनों ने साथ जीने-मरने का फैसला भी कर लिया। इसी फैसले के तहत सरिता इटारसी से बस में बैठकर सीधे अपने प्रेमी जसवंत के घर बरजोरपुर पहुंच गई।

मामला गांव तक पहुंचा तो युवक जसवंत ने पूरी बात ग्राम सरपंच नरेश चौधरी को बताई। सरपंच नरेश चौधरी ने समझदारी दिखाते हुए जसवंत के परिवार से बातचीत की और युवती के परिजन को भी राजी किया। आपसी सहमति बनने के बाद नरखेड़ा मंदिर में सादगीपूर्ण तरीके से विवाह संपन्न कराया गया।

मंदिर परिसर में सरपंच नरेश चौधरी, जसवंत के जीजा सहित अन्य रिश्तेदारों की मौजूदगी में जसवंत ने सरिता की मांग भरी और दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर साथ निभाने की कसमें खाईं। इस मौके पर मौजूद लोगों ने दंपति को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गांव सहित जिले भर में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित