रायबरेली , नवंबर 27 -- उत्तर प्रदेश में रायबरेली के चन्दापुर इलाके में गांजा पीने के दौरान पीट पीट कर हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार को ट्यूबवेल के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था जिसे देखकर लगता था कि इसकी पीट पीटकर हत्या की गई है लेकिन यह हत्या रविवार को शाम को हुयी था और हत्यारे अज्ञात थे ऐसे में पुलिस के सामने सही हत्यारों को पकड़ना एक बड़ी चुनौती थी। लेकिन तीन दिनों में पुलिस ने सटीक तहकीकात करते हुए इस हत्याकांड में शामिल चार हत्यारोपीयो को चन्दापुर इलाके के महराजगंज रोड स्थित नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है।
उन्होने बताया कि मृतक विनीत के खेत पर हत्यारोपी प्रांजुल यादव जाया करता था लेकिन बीते शनिवार को जब प्रांजुल यादव मृतक के खेत और ट्यूबवेल पर बैठा गांजा पी रहा था तो मृतक विनीत ने उसे भद्दी भद्दी गाली देकर वहां से भगा दिया जिसके बाद प्रांजुल बदले की आग में जल उठा। उसने अपने चार और सहयोगियों जिनके नाम कुणाल शुभम जितेंद्र यादव और सूरज थे को पहले शराब पिलाई फिर उनको विनीत सिंह की हत्या के लिए उकसाया जिससे बाद उन लोगो ने बीते सोमवार की शाम को विनीत को उसके ट्यूबवेल पर ही घेर लिया और मोटी लकड़ी से जानलेवा हमला किया जिससे विनीत को गंभीर चोटें आ गयी।
बाद में चलते हुए उन्होंने विनीत का फोन भी उठा लिया ताकि वह फोन करके अपने लोगो को न बुला ले या उनकी पहचान उजागर कर दे। फिर सबने मृतक विनीत को खींच कर ट्यूबवेल के कमरे में फेंक दिया और वहाँ से भाग गए। मृतक का मोबाइल भी शारदा नहर में तोड़ कर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से आलाकत्ल हथियार लकड़ी के 2 फंटे बरामद किये है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित