रायबरेली , जनवरी 15 -- उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के डलमऊ इलाके में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से भाई-बहन की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि डलमऊ के गुंजन का पुरवा निवासी अंकित (25) और उनकी बहन सोनम (22) के साथ बाइक से कहीं जा रहा था कि मुराई बाग चौराहे के पास तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित