रायबरेली , अक्टूबर 11 -- उत्तर प्रदेश सरकार ने रायबरेली के ऊंचाहार इलाके में मॉब लिंचिंग के शिकार हरिओम के आश्रितों को 13 लाख रुपये से अधिक की सहायता राशि प्रदान की है।
अधिकृत सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने मॉब लिंचिंग के शिकार मृतक हरिओम बाल्मीकि के आश्रितों को उनके घर जाकर कुल 13 लाख रुपये से अधिक की सहायता राशि प्रदान की है। रायबरेली के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद करेगी और सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
उन्होने कहा कि इस प्रकार का कृत्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, वही असीम अरुण ने कहा कि ऊंचाहार की घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया गया है और सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का कार्य करेगी। दोनो मंत्रियों के साथ ऊंचाहार के विधायक मनोज पांडे व जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह भी उपस्थित थे।
इन सभी ने आज रायबरेली जिले के थाना ऊंचाहार क्षेत्र में घटित घटना में मृतक हरिओम की पत्नी संगीता एवं अन्य पारिवारीजनों के घर जाकर व उनसे मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुये आर्थिक मदद की। मृतक हरिओम की पत्नी को छह लाख 92 हजार 500 रुपये की आर्थिक मदद व 8500 रुपये प्रतिमाह पेंशन व अन्य, इसी प्रकार पिता गंगादीन को छह लाख 62 हजार 500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित