रायबरेली , अक्टूबर 15 -- उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कोडीन सिरप दवा की बड़ी मात्रा में आपूर्ति की आशंका के कारण मेडिकल एजेंसी को सील कर दिया गया है।

अधिकृत सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कल्लू के पुरवा इलाके में एक ड्रग विक्रेता के बारे मे एक लाख 40 हज़ार कोडीन सिरप के अवैधानिक खरीद की सूचना मिली थी जिसके इस घटना से आशंकित प्रशासन ने दवा की एजेंसी को सील कर दिया है और खरीद फरोख्त और आपूर्ति की विधिवत जांच की जा रही है।

उन्होने बताया कि अभी प्रथम दृष्टया आशंका हुई है कि इस तरह की खरीद फरोख्त और वितरण हुआ है इस लिए एजेंसी को सील कर सारे कागज़ातो की जांच की जा रही है। आरोप है कि दवा की भारी मात्रा में आपूर्ति हुई है इसलिए इसके बिल और अन्य कागजातों की जांच हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित