रायपुर, अक्टूबर 01 -- छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी, संस्कृति परिषद और छत्तीसगढ़ यंग थिंकर्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में तीन अक्टूबर को शाम चार बजे राजधानी रायपुर में एक विशेष परिचर्चा का आयोजन होगा । आयोजन स्थल सिविल लाइंस स्थित नवीन विश्राम भवन का कन्वेंशन हॉल रहेगा।

इस परिचर्चा का केंद्र बिंदु संघ प्रचारक, चिंतक एवं लेखक राम माधव की हाल ही में प्रकाशित पुस्तक 'द न्यू वर्ल्ड: 21स्ट सेंचुरी ग्लोबल ऑर्डर एंड इंडिया' होगी। डॉ. राम माधव स्वयं कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि जबकि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह अध्यक्षता करेंगे। उप मुख्यमंत्री अरुण साव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा भारत सरकार के आर्थिक सलाहकार परिषद के सलाहकार अपूर्व मिश्र विशेष वक्ता रहेंगे।

छत्तीसगढ़ यंग थिंकर्स फाउंडेशन के अध्यक्ष उज्ज्वल दीपक ने बताया कि इस पुस्तक में समकालीन वैश्विक परिदृश्य की व्यापक विवेचना की गई है-जिसमें पश्चिमी लिबरल व्यवस्था की चुनौतियाँ, बहुध्रुवीय विश्व की दिशा, अमेरिका-चीन प्रतिस्पर्धा, वैश्विक संस्थाओं का बदलता स्वरूप, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और प्रौद्योगिकी, जनसंख्या व जलवायु परिवर्तन जैसे अहम मुद्दों पर विचार शामिल हैं।

यह आयोजन युवाओं के लिए ऐसा वैचारिक मंच साबित होगा, जहां सामाजिक, राजनीतिक और नागरिक चेतना को गहराई से समझने और प्रेरित होने का अवसर मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित