रायपुर , जनवरी 11 -- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को एक युवक ने आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार यह हादसा न्यू राजेंद्र नगर स्थित डॉल्फिन कॉलोनी में आज हुआ। मृतक की पहचान असलम अंसारी (27) के रूप में हुई है, वह मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है तथा परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है।

गौरतलब है कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में बीते एक सप्ताह के भीतर यह आत्महत्या की दूसरी घटना है। इससे पहले अमलीडीह स्थित मारुति रेजिडेंसी में 18 वर्षीय युवती हनीफा उर्फ अनिमा पटेल द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित