रायपुर , नवम्बर 28 -- ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में आयोजित होने वाले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)-पुलिस महानरीक्षक (आईजी) सम्मेलन में शामिल होने शुक्रवार शाम यहां पहुंचे।
श्री मोदी का रायपुर हवाई अड्डा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री विधानसभा अध्यक्ष के निवास में आज रात्रि विश्राम करेंगे और शनिवार सुबह डीजीपी-आईजी सम्मेलन में शामिल होंगे। तीन दिवसीय इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में कुल आठ सत्र प्रस्तावित हैं, जिसमें पहले दिन दो, दूसरे दिन चार और तीसरे दिन दो सत्र होंगे। श्री मोदी इनमें से छह महत्वपूर्ण सत्रों में हिस्सेदारी करेंगे।
प्रधानमंत्री का सम्मेलन में शामिल होने का विस्तृत कार्यक्रम भी तय है। वे 29 नवंबर को सुबह आठ बजे से रात 8:30 बजे तक तथा 30 नवंबर को सुबह आठ बजे से शाम 4:30 बजे तक सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के समापन के पश्चात 30 नवंबर को शाम पांच बजे वे रायपुर हवाई अड्डा से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
श्री शाह की उपस्थिति और प्रधानमंत्री की भागीदारी के साथ यह सम्मेलन वर्तमान सुरक्षा परिस्थिति और आंतरिक सुरक्षा रणनीति के दृष्टिकोण से विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित