रायगढ़ , नवंबर 29 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में कल देर रात एक सड़क हादसे में जीआरपी आरक्षक बलराम साहू की मौत हो गयी।
नेतनांगर निवासी श्री साहू रात 1:30 बजे ट्रेन में ड्यूटी के लिए घर से निकले थे, लेकिन बीच रास्ते में हादसे के शिकार हो गए।
घटना के बाद आपातकालीन वाहन उपलब्ध न होने पर ऑटो चालक विवेक दास ने मानवता का परिचय देते हुए घायल आरक्षक को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित