रायगढ़ , अक्टूबर 05 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के मिरीगुड़ा गांव में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में निजी बस की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसके साथ सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल भेजा गया।

खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। बताया जा रहा है कि प्रियदर्शी वासुदेव ट्रैवल्स की यह बस रायगढ़ से अंबिकापुर के लिए निकली थी लेकिन उसका निर्धारित रूट धरमजयगढ़-कापू मार्ग नहीं है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि बस पत्थलगांव जाने के बजाय मिरीगुड़ा कैसे पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित