रायगढ़ , नवंबर 25 -- छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार रात दर्दनाक सड़क हादसे में रायगढ़ से झारखंड के जपला जा रही बदन बस गेरसा-आमापाली के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में लगभग सात से आठ यात्री घायल हो गए।
मंगलवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस रोज़ की तरह शाम पांच बजे रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से रवाना हुई थी। रात करीब आठ बजे गेरसा-आमापाली के बीच स्थित पुलिया के पास बस चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस सड़क किनारे उतरकर पेड़ से टकरा गई।
हादसे में आठ यात्री घायल हो गये। यात्रियों में विपिन कुमार चंद्रवंशी, अतीश कुमार चंद्रवंशी और रंजीत कुमार राम को हाथ, माथे और पीठ में चोटें आई हैं। अन्य कई यात्री भी मामूली रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बस में कुल 45 से 50 यात्री सवार थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित