रायगढ़ , नवंबर 27 -- छत्तीसगढ में रायगढ़ शहर के डिग्री कॉलेज में जारी पानी संकट के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया। कई छात्र हाथों में खाली मटकी लेकर सीधे प्रिंसिपल कक्ष पहुंच गए और कॉलेज में तीन महीने से चल रही पानी की समस्या पर जोरदार आपत्ति दर्ज कराई।
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वे लगातार प्रबंधन को ज्ञापन सौंप रहे हैं लेकिन न तो समस्या सुनी गई और न ही किसी तरह की कार्रवाई की गई। इसी के विरोध में छात्रों ने प्रतीकात्मक रूप से खाली मटकियाँ प्रिंसिपल को सौंपकर अपना रोष जताया।
स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब कार्यकर्ता अचानक खाली मटकी लेकर प्रिंसिपल की कक्षा तक पहुँच गए, जहां दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। एनएसयूआई ने चेतावनी दी कि यदि जल्द पानी की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की गई, तो यह 'मटकी आंदोलन' उग्र रूप ले सकता है।
छात्रों ने कहा कि जब कॉलेज में पानी जैसी बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो पढ़ाई-लिखाई कैसे हो पाएगी? खाली मटकी में भले पानी न था, लेकिन छात्रों का गुस्सा साफ तौर पर छलकता दिखाई दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित