रायगढ़, अक्टूबर 03 -- कांग्रेस की ओर से चलाए जा रहे 'संगठन सृजन अभियान' के तहत नियुक्त आब्जर्वर सीताराम लांबा ने रायगढ़ में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से पहली महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सुश्री लांबा ने स्पष्ट किया कि अभियान का मकसद संगठन को कागजों तक सीमित न रखकर बूथ और ब्लॉक स्तर पर सक्रिय बनाना है। इसके तहत हर स्तर पर कार्यकर्ताओं की भूमिका तय की जाएगी तथा स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर संगठनात्मक पदों पर नियुक्तियों के लिए नाम सुझाए जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित