रायगढ़ , दिसंबर 21 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के छात्रावास में बीटेक (कंप्यूटर साइंस) द्वितीय वर्ष की छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से विश्वविद्यालय परिसर सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

मृतका की पहचान प्रिंसी कुमारी (20), पिता राजीव कुमार सिंह के रूप में हुई है। प्रिंसी झारखंड के जमशेदपुर की निवासी थी और पूंजीपथरा स्थित ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहकर अध्ययन कर रही थी। जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब आठ बजे के आसपास छात्रा ने यह आत्मघाती कदम उठाया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्रा पर पढ़ाई का अत्यधिक दबाव था। वह द्वितीय वर्ष की पढ़ाई के साथ-साथ प्रथम वर्ष के बैक पेपर की परीक्षा भी देने वाली थी। पुलिस को छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए खुद को पढ़ाई में कमजोर बताया है और परिवार पर पड़ रहे आर्थिक बोझ का उल्लेख किया है। पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है।

घटना की सूचना मिलने पर रविवार सुबह पूंजीपथरा थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया गया तथा तहसीलदार की उपस्थिति में पंचनामा कार्रवाई की गई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा अस्पताल भेजा गया।

पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया जिसे अंतिम संस्कार के लिए झारखंड रवाना किया गया।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस और फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। महिला पुलिस अधिकारियों की टीम भी जांच में शामिल है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच के बाद ही आत्महत्या के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित