रायगढ़ , नवंबर 17 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित खरसिया क्षेत्र के तेलीकोट गांव में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामीण महिलाओं का आक्रोश सोमवार को खुलकर सामने आया। दो दर्जन से अधिक महिलाएं नारी शक्ति मोर्चा के साथ रायगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर गांव में फैलते अवैध शराब कारोबार पर तुरंत रोक लगाने की मांग की।

ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव में गली-गली खुलेआम शराब बेची जा रही है, जिससे गांव का माहौल बेहद खराब हो गया है। महिलाओं के अनुसार शराबखोरी के कारण गांव के पुरुष ही नहीं, बल्कि युवा और बच्चे भी नशे की चपेट में आ रहे हैं जिसके कारण गांव में आए दिन विवाद, मारपीट और अशांति की स्थिति बनी रहती है।

महिलाओं ने कहा कि उन्होंने कई बार आबकारी विभाग और स्थानीय थाना खरसिया में शिकायत दर्ज कराई लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। महिलाओं ने आबकारी विभाग और खरसिया पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप भी लगाए।

लगातार अनदेखी से परेशान होकर आज महिलाएं एसपी कार्यालय पहुंचीं और सख़्त कार्रवाई करने की मांग उठाई। अब गांव की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या पुलिस अवैध शराब कारोबार पर लगाम कस पाएगी और क्या तेलीकोट गांव को इस समस्या से राहत मिल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित