नयी दिल्ली , नवंबर 26 -- पाकिस्तान ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर पर धर्म ध्वज स्थापना को लेकर ''गहरी चिंता'' जताई है और भारत सरकार से देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा गया है कि अयोध्या में राम मंदिर पर ध्वज की स्थापना ''धार्मिक अल्पसंख्यकों पर दबाव बढ़ाने की एक बड़े पैटर्न का हिस्सा है।''बयान में भारत सरकार से सभी धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है। उसने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ' इस्लामोफोबिया' बढ़ने पर ध्यान देने की भी अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित