अयोध्या , अक्टूबर 07 -- श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र आज शाम तीन बजे दिल्ली से अयोध्या पहुंचे। महर्षि बाल्मिकी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बताया कि अपने तीन दिवसीय प्रवास में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक के साथ साथ राममंदिर निर्माण कार्य कर रही एजेंसियो के प्रमुखों से बात करेंगे।

नृपेन्द्र मिश्र का अयोध्या आगमन उस समय हो रहा है जब एक दिन पहले ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय दिल्ली से लौटे हैं। महासचिव चंपतराय राममंदिर के ध्वजारोहण समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने दिल्ली गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कल अयोध्या में दोपहर बाद पहुंचकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ कार्यक्रमों में शामिल होगे और एक कार्यक्रम तो राममंदिर के पर्यटक सुविधा केंद्र में ही आयोजित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित