अयोध्या , अक्टूबर 12 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर के शिखर पर 25 नवंबर भगवा रंग का विशाल ध्वज फहरायेंगे।
राम मंदिर के शिखर पर लहराने वाले भगवा ध्वज का आकार 11 फिट चौड़ा और 22 फिट लंबा होगा और इस पर अयोध्या के चक्रवर्ती सम्राट महाराजा दशरथ के राज ध्वज पर अंकित वृक्ष कोविदार का राज्य चिह्न भी रहेगा। इसके साथ सूर्यवंश के प्रतीक भगवान सूर्य का चिह्न को भी स्थान मिलेगा और सनातन के प्रतीक ॐ का चिह्न भी राममंदिर के शिखर पर लहराने वाले ध्वज पर अंकित होगा।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद गिरि ने रविवार को बताया कि श्रीराम मंदिर के शिखर पर लहराने वाले ध्वज के रंग, आकार और उस पर अंकित होने वाले चिह्नों को भी तय कर लिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित