रामनगर,23नवंबर(वार्ता)उत्तराखंड के रामनगर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम ने आज एक बार फिर गंभीर स्थिति पैदा कर दी। दोपहर करीब एक बजे मरीज को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस कोसी बैराज पुल पर लंबे समय तक जाम में फंसी रही। हालात इतने खराब हो गए कि एम्बुलेंस चालक बार-बार सायरन बजाता रहा, लेकिन सड़क पर जाम इतना घना था कि वाहन हिल भी नहीं सके। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एम्बुलेंस लगभग 20-25 मिनट तक जाम में फंसी रही।

सूचना मिलने पास में खड़े स्थानीय लोगो ने और पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और वाहन हटवाकर रास्ता खुलवाया, तब जाकर एम्बुलेंस अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकी। इस दौरान आसपास मौजूद लोग भी चिंतित दिखे और बार-बार प्रशासन पर सवाल उठाते नजर आए।

स्थानीय निवासी संजय बिष्ट ने कहा कि रामनगर में आए दिन लगने वाला जाम अब गंभीर समस्या बन चुका है। उनका कहना है कि प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट रूट प्लान या ट्रैफिक मैनेजमेंट तैयार नहीं किया गया है, जिसका खामियाजा आम लोगों के साथ-साथ आपातकालीन सेवाओं को भी भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि समय पर ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था नहीं की गई, तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।

लखनपुर चुंगी, भवानीगंज, नैनीताल रोड और कोसी बैराज क्षेत्र में रोजाना लंबे जाम देखने को मिल रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैफिक बढ़ने, मनमाना पार्किंग और वैकल्पिक रूट की कमी से स्थिति लगातार बिगड़ रही है।

एम्बुलेंस के जाम में फंसने की यह घटना साफ बताती है कि रामनगर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए त्वरित और मजबूत कार्रवाई की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित