रामनगर , दिसंबर 21 -- रामनगर कोतवाली में रविवार को अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने कोतवाली की विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया और पुलिस व्यवस्थाओं को और ज्यादा सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कोतवाल सुशील कुमार, सभी चौकी प्रभारी एवं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
सीओ सुमित पांडे ने निरीक्षण के दौरान कोतवाली की प्रत्येक शाखा, मालखाना, अभिलेख रजिस्टर और शस्त्रागार की बारीकी से जांच की। उन्होंने बताया कि समग्र रूप से कोतवाली की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं, हालांकि अभिलेखों में कुछ छोटी कमियां सामने आईं। इन कमियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की प्रशासनिक या कानूनी समस्या उत्पन्न न हो।
निरीक्षण के दौरान सीओ ने कोतवाली में उपलब्ध सभी शस्त्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से राइफल और रिवॉल्वर की हैंडलिंग की जानकारी ली और शस्त्रों को खोलने व बंद करने की प्रक्रिया की जांच की। इसके अलावा उन्होंने कर्मचारी बैरक का भी निरीक्षण कर साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित