रामगढ़ , नवंबर 26 -- झारखंड के रामगढ़ जिले की पुलिस ने एसपी अजय कुमार के निर्देशन में मांडू (कुज्जू) थाना कांड संख्या 126/2025 के अनुसंधान के दौरान अंतर-राज्यीय चोरी, गृहभेदन एवं छिनतई में सक्रिय गिरोह के सरगना मो० हरिरा उर्फ अरमान खान उर्फ दानिश उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है।

गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में आरोपी को पकड़ा गया, जिसकी स्वीकारोक्ति के आधार पर पुलिस टीम ने रामगढ़, हजारीबाग और रांची के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर कई मामलों का उद्भेदन किया है।

पुलिस ने चोरी और गृहभेदन के कई कांडों में इस्तेमाल चार पहिया वाहन, मोटरसाइकिल, चोरी किए गए जेवर, नगद राशि से खरीदी गई कार, बुलेट मोटरसाइकिल, लैपटॉप, टीवी समेत बड़ी मात्रा में सामान बरामद किया। साथ ही चोरी में संलिप्त एवं चोरी का सामान खरीदने-बेचने वाले अन्य चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हरिरा उर्फ अरमान पिछले कई महीनों से हजारीबाग, रामगढ़ के कुज्जू, घाटो, बरकाकाना सहित कई क्षेत्रों में गिरोह बनाकर बंद घरों को निशाना बनाता था। उसकी तलाश में कई जिलों की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। वह हाल के दिनों में बिहार विधानसभा चुनाव रैलियों में पॉकेटमारी कराने तथा पश्चिम बंगाल में होने वाली चुनावी सभाओं में भी ऐसे वारदात की योजना बना रहा था। उसकी गिरफ्तारी से कई जिलों में दर्ज चोरी और गृहभेदन के मामलों का खुलासा हुआ है। आरोपी गैर-कानूनी गतिविधियों से कमाए पैसों को महंगे होटल, गाड़ियों और अन्य विलासिता पर खर्च करता था।

गिरफ्तार अभियुक्त में मो. हरिरा उर्फ अरमान खान उर्फ दानिश उर्फ राजू (रांची/हजारीबाग), मो. साहिल (कुज्जू, रामगढ़), दीपक कुमार स्वर्णकार (हजारीबाग/गोला), अरुण कुमार वर्मा (हजारीबाग), बृजकिशोर वर्मा उर्फ विक्की (हजारीबाग)मुख्य अभियुक्त के खिलाफ 35 मामले रामगढ़, हजारीबाग, जमशेदपुर, रांची एवं दुमका जिलों में दर्ज हैं।

इनके पास से दो कारें (एकयूवी 500 एवं स्विफ्ट), बुलेट मोटरसाइकिल, हीरो एक्सट्रीम, 4 मोबाइल, 3 लैपटॉप, एलईडी टीवी, सोने-चांदी के गहने, 14 पीस सोने के कंगन, लगभग 600 ग्राम चांदी, अन्य कीमती सामान भी बरामद हुई है।

छापेमारी टीम में मांडू अंचल निरीक्षक रजत कुमार, थाना प्रभारी सदानंद कुमार, ओपी प्रभारी दीपक कुमार, आशिष कुमार गौतम, अभिनव कुमार, मनीष कुमार सिंह, संजय हेम्ब्रम, नागेंद्र सिंह आज़ाद, संजय बेदिया, रंजीत कुमार, अविनाश कुमार, राजू उरांव, शंकर कच्छप, राजेश राय, सहनवाज खान सहित तकनीकी शाखा एवं सशस्त्र बल के पुलिस कर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित