रामगढ़ , अक्टूबर 15 -- झारखंड के रामगढ़ पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए संगठित अपराध में संलिप्त पाण्डेय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उनके पास से 7.65 एमएम का लोडेड देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक सफेद रंग का आईफोन बरामद किया है।
दोनों आरोपित पतरातु थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने आज बताया कि कल मध्यरात्रि गुप्त सूचना मिली कि पतरातु थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साकुल स्थित आम बगीचा में कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पतरातु गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीम ने सशस्त्र बल के साथ आम बगीचा पहुंचकर घेराबंदी की, पुलिस को देखते ही कुछ अपराधी भागने लगे। इनमें से दो को खदेड़कर पकड़ा गया जबकि चार अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान इरफान उर्फ रेहान उर्फ छोटू (पतरातु बस्ती, दुर्गा मंडप) और राजेश साव उर्फ आर्यन (स्टेशन रोड, पतरातु) के रूप में हुई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों पाण्डेय गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि 14 अक्टूबर की शाम पतरातु ब्लॉक निवासी स्व. जुगेश राम के पुत्र विशाल राम और राजेश साव के भतीजे आकाश कुमार के बीच वॉलीबॉल खेल को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके प्रतिशोध में दोनों देर रात हमला करने की साजिश रच रहे थे।
इस मामले में पतरातु थाना कांड संख्या 249/2025, धारा 111(2)(ii), 111(4), 61(2)(i) बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
छापेमारी दल में एएसपी गौरव गोस्वामी, थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, ओपी प्रभारी अख्तर अली, विक्रम तिग्गा, शेख अफजल हुसैन और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित