नयी दिल्ली , दिसम्बर 01 -- राज्यसभा में सदन के नेता जगत प्रकाश नड्डा ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा सभापति सी पी राधाकृष्णन की पारिवारिक पृष्ठभूमि कांग्रेस घराने से बताये जाने के संदर्भ में सोमवार को कहा कि श्री राधाकृष्णन कांग्रेस की विरासत छोड़कर स्वचेतना से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे।
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने श्री राधाकृष्णन के स्वागत सम्मान में वक्तव्य दिये। इस दौरान श्री खरगे ने कहा कि श्री राधाकृष्णन का परिवार कांग्रेस से जुड़ा था इस तरह वह कांग्रेस घराने से जुड़े हैं। इस पर श्री नड्डा ने कहा कि नेता विपक्ष ने सभापति के कांग्रेस घराने से जुड़े होने की बात कही है लेकिन यह भी सही है कि श्री राधाकृष्णन कांग्रेस की विरासत छोड़कर यर्थाथ और सच्चाई के आधार पर स्वचेतना से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे।
उन्होंने कहा ," आदरणीय सभापति जी, आपके साथ मेरा व्यक्तिगत संबंध सार्वजनिक जीवन में और पार्टी के रूप में लंबे समय से है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित