रुद्रपुर/नैनीताल , अक्टूबर 29 -- उत्तराखंड राज्य के स्थापना के रजत जयंती के मौके पर देश के प्रसिद्ध गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आगामी 07 नवंबर को एक भव्य किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
यह बात आज कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कही। उन्होंने किसान सम्मेलन को लेकर पंतनगर में एक बैठक भी की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर एक नवंबर से नौ नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि संघर्षों के बाद हमें उत्तराखंड राज्य मिला है। हम सबको मिलकर राज्य को आगे बढ़ाना है और सर्वागींण विकास करना है।
उन्होंने कहा कि किसान सम्मेलन कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास, मत्स्य, डेरी, सहकारिता, पशुपालन, मंडी व पंतनगर विश्वविद्यालय के सहयोग आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री भारत सरकार एवं सभी विभागों के लाभार्थी व प्रगतिशील किसान प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कृषक सम्मेलन में 25 से 30 हजार लोग प्रतिभाग करेंगे।
बैठक में सचिव कृषि डा0 सुरेन्द्र नारायण पांडे, सचिव ग्राम्य विकास धीरज गर्ब्याल, कुलपति पंतनगर विश्वविद्यालय डा0 मनमोहन सिंह चौहान, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित