उदयपुर, सितम्बर 30 -- राजस्थान के उदयपुर शहर में 69वीं राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता छात्र-छात्रा (17 एवं 19 वर्ष) का उद्घाटन मंगलवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिभा गुप्ता ने किया।

एल.सोल्जर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मेजबानी में आयोजित प्रतियोगिता में 41 जिलों के 1100 से अधिक छात्र-छात्राएँ शिरकत कर रहे हैं। प्रतियोगिता 30 सितम्बर से छह अक्टूबर तक महाराणा प्रताप खेल गाँव की शूटिंग रेंज में आयोजित होगी।

उद्घाटन समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक लोकेश भारती, उदयपुर राइफल शूटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष युद्धवीर सिंह शक्तावत, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला शिक्षक संघ राष्ट्रीय के संभाग संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह सारंग देवोत, समाजसेवी अरविंद सिंह झगड़ावत एवं जनजातीय के पी.ए. रमेश जी खराड़ी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित