भरतपुर , अक्टूबर 29 -- राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में बुधवार को राज्य स्तरीय 69वीं ऐथलेटिक्स 14 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्रा वर्ग प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।

प्रतियोगिता में राज्य के 41 टीम (बालिका) एवं 44 टीम (बालक) के 893 खिलाड़ियों के साथ 250 प्रभारी शिक्षिक भाग ले रहेे हैं। इस अवसर पर खिलाड़ियों को शुभकामनाऐं देते हुए श्री बेढ़म ने उनसे अपने अपने जिले के साथ प्रदेश का नाम रोशन करने का आव्हान किया।

उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवाओं में टीम भावना एवं सहकारिता का सिद्धांत विकसित होता है। खेलों में हार जीत एक सिक्के दो पहलू है, विजेता खिलाडी को नये लक्ष्य तय कर आगे बढ़ना चाहिए वहीं असफल रहने वालों को नई सीख के साथ तैयारी में जुट जाना चाहिए।

उद्घाटन समारोह में प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद् सहित गणमान्य नागरिक एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित