अलवर , दिसम्बर 31 -- राजस्थान में अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में डमी अभ्यर्थी बनकर पहुंचे सेना के जवान को पकड़ा गया है।
जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त सचिव सुरेंद्र कुमार गुर्जर ने बुधवार को बताया कि सुबह राजस्थान स्टेट क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप की 10 किलोमीटर की दौड़ कराई गई। दौड़ में दूसरे खिलाड़ी की जगह शामिल होने आए एक सेना के जवान को पकड़ लिया गया है । उन्होंने बताया कि सेना का जवान सुनील खिलाड़ी ऋषि कपूर की जगह दौड़ा था। वह 10 किलोमीटर दौड़ में पांचवें नंबर पर आया। बाद में युवक ने खुद को आर्मी का जवान बताया। जिस पर आयोजन कमेटी ने उसे अयोग्य घोषित कर दिया। समिति इस मामले की जांच करेगी।
एथलेटिक्स कोच सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि खिलाड़ी ऋषि कपूर की जगह सुनील नाम का युवक दौड़ रहा था। दूसरे खिलाड़ी ने इसकी शिकायत की। उसके बाद जांच में मामला पकड़ में आ गया। जिस खिलाड़ी को पकड़ा गया वह 10 किलोमीटर की दौड़ में पांचवें नंबर पर आया था। उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया। जिस खिलाड़ी की जगह वह दौड़ने आया, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित