उदयपुर , अक्टूबर 10 -- राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री सुमित गोदारा ने कहा है कि राज्य में अब तक 38 लाख 17 हजार 565 लाभार्थियों ने गिव-अप अभियान के तहत स्वेच्छा से योजना का त्याग किया है जिनकी संख्या में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है।
श्री गोदारा ने शुक्रवार को यहाँ पत्रकारों से कहा कि गिव-अप करने वालों में उदयपुर जिले के एक लाख 29 हजार 622 लोग शामिल हैं, जिससे जिले की राज्य में 27वीं रैंक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में 27 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। ऐसे में अपात्र लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ किसी भी सूरत में नहीं मिलेगा और उनसे वसूली भी की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित